केदारनाथ यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव

केदारनाथ यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव

 

 

यदि आप भी केदारनाथ यात्रा के लिए जाना चाहते हैं तो आपके लिए मेरी तरफ से कुछ जानकारी एवं सुझाव-

 

● आप जहाँ भी रहते हैं सबसे पहले आपको यदि ट्रेन से आ रहे हैं तो आप हरिद्वार आईये यदि फ्लाइट से आ रहे हैं तो आप देहरादून आईये ।

 

● हरिद्वार आपका सेंटर पॉइंट है इसके बाद आप यदि केदारनाथ के लिए बस से जाना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन हरिद्वार से गौरीकुंड की बस बुक कर लें क्योंकि आपको तुरंत टिकिट मिलना मुमकिन नहीं है और यदि आप कार से जाना चाहते हैं केदारनाथ तो 3 दिन के लिए कार होती है बुक और यदि केदारनाथ-बद्रीनाथ जाना चाहते हैं तो 5 दिन के लिए कार बुक होती है जो आपको हरिद्वार से केदारनाथ-बद्रीनाथ के दर्शन कराके वापिस हरिद्वार छोड़ देती है । (यदि आप कार को देहरादून बुलाना चाहें या ऋषिकेश तो वहाँ भी बुला सकते हैं)

 

● वैसे तो कार के रेट फिक्स नहीं है लेकिन फिर भी स्विफ्ट 3500 रुपये प्रतिदिन, अर्टिका और इनोवा 4500-5500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिल जाती हैं (यदि भीड़ कम हो तो और भी सस्ती मिल जाती हैं)

 

● यदि आप Helicopter से जाना चाहते हैं तो सिर्फ इसी वेबसाइट से ही बुक करें- http://heliservices.uk.gov.in

 

● आने से पहले अपने रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट से बुक करें- http://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php बगैर रजिस्ट्रेशन के न जाएं वरना दिक्कते हो सकती हैं वैसे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हरिद्वार में भी होते हैं लेकिन आप अपनी चीज़े पहले से करके आएं तो ज्यादा बेहतर हैं।

 

● हरिद्वार से केदारनाथ के लिए यदि कार से जा रहे हैं तो आपको आपका कार वाला रुद्रप्रयाग तक ले जाएगा फिर वहाँ से आपको 50 रुपये देकर गौरीकुंड के लिए कार मिलेंगी ।

 

● गौरीकुंड में स्नान करने एवं माता पार्वती जी के दर्शन के बाद आप अपनी पैदल यात्रा चालू कर सकते हैं यदि घोड़े से जाना चाहे तो 3500 रुपये के लगभग आपको देने होने जो आपको घोड़ा पड़ाव से लेकर बेसकैम्प तक छोड़ेगा ।

 

● पैदल यात्रा के दौरान सामान जितना कम हो सके उतना कम ले जाये (लेकिन उल्टी,दस्त, बुखार,सिर दर्द,कपूर और ठंडी का पूरा सामान रखें अपने साथ) 

 

 


 

● गौरीकुंड से केदारनाथ लगभग 21 किलोमीटर है इसको पैदल चढ़ने में सामान्य लोगो को 5-7 घण्टे लगते हैं बस इतना याद रहे रास्ते में ज्यादा चीज़ें न खायें बस लेकिन लिक्विड चीज़ें लेते रहे जिससे चढ़ने में आपको आसानी होगी । ज्यादा रुके नहीं धीरे-धीरे चढ़ते चले ।

 

● शुरुवात में ज्यादा कवर करने की कोशिश करें क्योंकि छोटी लिंचौली तक थोड़े जल्दी कवर कर सकते हैं क्योंकि उसके बाद आपको हर 200 मीटर पर रुकना होगा और स्पीड कम और थकावट ज्यादा महसूस होगी ।

 

● बेसकैम्प में ही GMVN के टेंट होते हैं वहाँ आप अपने यात्रा की डेट के अनुसार टेंट बुक कर सकते हैं GMVN WEBSITE- http://gmvnonline.com

 

● बेसकैम्प से केदारनाथ मंदिर लगभग 1.5 किलोमीटर है,मंदिर के पास भी रूम ले सकते हैं लेकिन उनका कोई रेट फिक्स नहीं होता । 

 

● मंदिर में दर्शन के लिए आप बाहर से घी ले लें क्योंकि यहाँ घी लगाने और केदारेश्वर को टच करने का बहुत महत्व है दर्शन के पश्चात आप जो बाहर नन्दी जी विराजमान हैं उनके दर्शन करें और लगभग 15/30 मिनट वहाँ बैठे फ़ोटो/मोबाइल से दूर थोड़ी बाबा से भी तो बातें करना हैं न अपने को क्योंकि यहाँ (केदारनाथ) और महाकालेश्वर में जो एनर्जी है वो मैंने अभी तक कहीं महसूस नहीं कि तो मेरे कहने पर यहाँ बैठिएगा जरूर शांति से आँखे बंद करके कुछ समय ।

 

● गर्भगृह से दर्शन सुबह से दोपहर 3 बजे तक ही होते हैं उसके बाद बाहर से ही दर्शन होते हैं पूजा और VIP दर्शन के लिये आप मंदिर के पास से ही पास ले सकते हैं एक दिन पहले या कई बार तुरन्त भी ।

 

● इसके बाद मंदिर के पीछे भीम सिला है और शंकरचार्य जी की समाधि वहाँ भी दर्शन कर सकते हैं फिर उसके बाद आप लगभग मंदिर से 600 मीटर दूर भैरवनाथ जी के दर्शन भी कर सकते है ।

 

● यात्रा के दौरान पैसे कैश ही रखें क्योंकि कई बार नेट नहीं चलता तो चीज़ें दिक्कत करती हैं और आधारकार्ड भी साथ रखें कई बार जरूरत पड़ सकती है ।

 

● दर्शन के बाद शाम को सन्ध्या आरती भी देख सकते हैं वो लगभग 7 बजे होती है ।

 

● केदारनाथ जाने का सबसे सही समय पट खुलने से लेकर जून तक फिर सितंबर से पट बंद होने तक (बीच के समय बारिश होती है तो थोड़ा रिस्की होता है)

 

● यात्रा से आने के बाद आपको बार-बार लगेगा कि कब आएं दोबारा क्योंकि शिव जहाँ स्वर्ग वहाँ ।

 

● बाकी मर्यादाओं का ख्याल रखें ये पिकनिक स्थल नहीं है यह शिव की तपस्या की भूमि है 🙏🏻

 

This article was originally published in June 2024 and updated in June 2024.

0
782
0

Leave a comment

profile pic

Latest Posts

Planning a Family Trip to Maa Vaishno Devi Temple? Must-Know Tips

Planning a Family Trip to Maa Vaishno Devi Temple? Must-Know Tips

The Holy Shrine is Witnessing Extremely High Footfall Due to Summer Vacations. Here’s an Important Thread if You’re Planning to Travel With Family (Don’t Miss T

1
3537
1
केदारनाथ यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव

केदारनाथ यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव

यदि आप भी केदारनाथ यात्रा के लिए जाना चाहते हैं तो आपके लिए मेरी तरफ से कुछ जानकारी एवं सुझाव- ● आप जहाँ भी रहते हैं सबसे पहले आपको यदि ट्रेन से आ रहे हैं तो आ

1
783
0
Beyond the Grid: Adventures Await After the Chequered Flag in Australia

Beyond the Grid: Adventures Await After the Chequered Flag in Australia

The roar of the engines, the blur of colour, the electrifying atmosphere as the winner crosses the finish line - the Australian Grand Prix is a spectacle unlike

1
1316
0
Saudi Speed: Unveiling the Kingdom's Hidden Treasures Beyond the F1 Track

Saudi Speed: Unveiling the Kingdom's Hidden Treasures Beyond the F1 Track

Greetings, fellow travel enthusiasts, and F1 fanatics! The roar of engines and the thrill of high-speed competition are about to descend upon Saudi Arabia as th

1
700
0
Wonders of Lakshadweep: Islands, Activities, and Underwater Marvels

Wonders of Lakshadweep: Islands, Activities, and Underwater Marvels

Nestled in the cerulean expanse of the Arabian Sea, the archipelago of Lakshadweep stands as a beacon of untouched beauty and cultural richness. Comprising 36 e

1
839
0
Go Beyond the Stadiums : Exploring Metropolises During ICC Cricket World Cup Season 2023

Go Beyond the Stadiums : Exploring Metropolises During ICC Cricket World Cup Season 2023

The excitement is palpable, the stadiums are alive with cheering fans, and the cricketing world has descended upon India for the ICC Cricket World Cup 2023.

1
1670
0
Navigate Through the Picturesque Landscapes of Monsoon Treks in India

Navigate Through the Picturesque Landscapes of Monsoon Treks in India

India is one of the most diverse countries in terms of geography and culture, making it an ideal destination for monsoon treks. Monsoon season is a great time t

2
2021
0
The Kerala Story : A Journey Through the Natural Wonders of Kerala

The Kerala Story : A Journey Through the Natural Wonders of Kerala

Kerala, often referred to as "God's Own country" is a land of breathtaking natural beauty that captivates every traveler who sets foot on its soil. The enchant

2
1737
0
An Epic Journey to India's 'Pink City': Exploring Jaipur like a Local!

An Epic Journey to India's 'Pink City': Exploring Jaipur like a Local!

Situated in the northwestern state of Rajasthan, Jaipur is India’s largest and most vibrant city. Also known as the “Pink City”, Jaipur has been a popular touri

2
942
0
Chittorgarh Fort: A Journey Through Rajasthan's Glorious Past

Chittorgarh Fort: A Journey Through Rajasthan's Glorious Past

Located in the heart of Rajasthan, India, Chittorgarh Fort is a testament to the rich history, valor, and grandeur of the Rajput dynasty. This colossal fort, pe

3
847
0